पणजी: राफेल डील को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ हमलावर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तड़के उनसे मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने पर्रिकर के जल्द ठीक होने की दुआ की. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. राहुल इन दिनों मां सोनिया गांधी के साथ गोवा में छुट्टी मना रहे हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की, मैंने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. यह निजी दौरा था.'' राहुल ने अपने केरल दौरे के बारे में भी बताया.





राहुल गांधी ने कल ही ट्वीट कर दावा किया था कि गोवा के मुख्यमंत्री के पास 'विस्फोटक राफेल रहस्य' हैं, जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं. राहुल गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को जारी हुए 30 दिन बीत चुके हैं. कोई प्राथमिकी या जांच के आदेश नहीं दिए गए. मंत्री (गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे) के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई."





राणे और एक स्थानीय पत्रकार के बीच कथित बातचीत के ऑडियो टेप को लेकर इस महीने की शुरुआत में संसद में काफी हंगामा हुआ था. टेप में दावा किया गया था कि पर्रिकर ने दिसंबर 2018 में एक कैबिनेट बैठक में स्वीकार किया था कि उनके पास राफेल सौदे से संबंधित फाइलें हैं. राणे ने बाद में कहा था कि टेप से छेड़छाड़ की गई है. पर्रिकर रक्षा मंत्री रह चुके हैं और कांग्रेस राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है.


राफेल मामला: राहुल गांधी का सवाल- ऑडियो टेप गलत था तो 1 महीने बाद भी क्यों नहीं दर्ज हुआ केस?


ध्यान रहे कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. वह बीते करीब 10 महीनों में गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों से इलाज करा चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पर्रिकर सरकारी कामकाज देख रहे हैं और ज्यादातर समय अपने निजी आवास में रहते हैं. विपक्ष बीजेपी पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए पर्रिकर से इस्तीफे की मांग करता रहा है.