Rahul Gandhi Meets Businessman: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अपनी नई किताब के विमोचन के बाद मीडिया से लगातार बात कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी को लेकर ऐसा दावा किया है जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. आजाद ने दावा किया कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर एक 'अवांछित बिजनेसमैन' (Undesirable Businessmen) से मुलाकात की थी. इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि ये बिजनेसमैन कौन है.
राहुल गांधी पिछले काफी समय से गौतम अडानी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने 8 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नए पुराने नेताओं का बिजनेसमैन के साथ कनेक्शन जोड़ा था. इसमें गुलाम नबी आजाद को भी निशाना बनाया था. एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू में जब गुलाम नबी आजाद से इन आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने किसी उद्योगपति के साथ संबंध से इनकार किया. इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार के उद्योगपतियों से संबंधों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के बारे में बड़ा दावा कर दिया.
आजाद बोले- शर्म की बात है कि...
गुलाम नबी आजाद ने कहा, शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है. मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है. जबकि उनके (राहुल गांधी) समेत पूरे परिवार (गांधी) के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं.
आजाद ने आगे कहा, मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और उद्योगपतियों से मिले थे. यहां तक कि ऐसे लोगों से भी जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे.
बीजेपी ने राहुल से पूछा
आजाद के दावे पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए राहुल गांधी से पूछा कि ये बिजनेसमैन कौन थे. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से गुलाम नबी आजाद के इंटरव्यू की क्लिप को शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में गुलाम नबी आजाद को कोट करते हुए लिखा गया है कि राहुल गांदी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं. इसके बाद बीजेपी ने पूछा है कि "राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किसलिए की गई."
देश के सामने आनी चाहिए सच्चाई- प्रसाद
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में 50 साल तक रहे. उन्होंने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन से मिलते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, इससे बड़ा सवाल उठता है कि राहुल गांधी हर 4-5 महीने के बाद विदेश जाते हैं. राहुल गांधी किससे मिलते हैं? ये अनडिजायरेबल बिजनेसमैन कौन है? ये सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए कि राहुल गांधी किन आवंछनीय तत्वों से मिलते हैं और उनका एजेंडा क्या होता है.
यह भी पढ़ें
जहां पहुंचे आजाद, वहां पार्टी साफ; 30 साल तक महासचिव रहे गुलाम नबी ने कांग्रेस को कितनी मजबूती दी?