नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने उस सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी जिन पर काफी लंबे समय से उन पर खामोशी के आरोप लगाए जा रहे थे. यह इंटरव्यू एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने लिया था. इस इंटरव्यू को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे 'फिक्स' बताया तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे एक स्वतंत्र पत्रकार के अपमान से जोड़ दिया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की है. लोकसभा में आज ये मुद्दा बीजेपी उठा सकती है. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी गरमागरमी देखने को मिली.


राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर तंज कसा था. इंटरव्यू पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी से सवाल करने वाली पत्रकार खुद ही जवाब दे रही थी. राहुल गांधी ने इंटरव्यू को लेकर प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन पर व्यक्तिगत रूप से राफेल डील का आरोप नहीं है, यह आरोप सरकार पर है.


राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी पता नहीं आप किस दुनिया में रहते हैं, ये सवाल आपसे ही पूछे जा रहे हैं. राफेल डील को आपने ही बदलवाया है और देश का पैसा चुराकर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है.'


वित्त मंत्री अरुण जेटली का बड़ा पलटवार
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के तंज को पत्रकार के अपमान से जोड़ते हुए बड़ा पलटवार किया. जेटली ने राहुल गांधी को आपातकाल की भी याद दिलाई. जेटली ने फेसबुक पर लिखा, 'आपातकाल तानाशाह' के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार पर हमला करके अपना असली डीएनए दिखा दिया. छद्म उदारवादी चुप क्यों हैं? एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है.''



स्मिता प्रकाश ने भी राहुल गांधी को दिया जवाब
प्रधानमंत्री का इंटरव्यू करने वालीं पत्रकार स्मिता प्रकाश ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया. स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, ''प्रिय राहुल गांधी, आपने प्रेस कांफ्रेंस में मुझ पर भद्दा हमला किया है. मैं सवाल पूछ रही थी, जवाब नहीं दे रही थी. अगर आप पीएम मोदी पर हमला करना चाहते हैं तो आगे बढ़ें, लेकिन मेरा उपहास करना बेतुका है. देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के अध्यक्ष से ऐसी उम्मीद नहीं है.''





प्रधानमंत्री के इंटरव्यू से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

#ModionABP: राफेल डील पर बोले पीएम मोदी- मुझपर व्यक्तिगत आरोप नहीं, सरकार पर आरोप

#ModionABP: पीएम मोदी बोले- सिर्फ कर्ज माफी से किसानों का भला नहीं, ये एक चुनावी स्टंट

#ModionABP: पीएम मोदी ने पहली बार बताई सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी, कहा- सांसे रुकी हुई थी

#ModionABP: राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, 95 मिनट के इंटरव्यू में पीएम मोदी ने दिया हर सवाल का जवाब

#ModionABP: पीएम मोदी बोले- उर्जित पटेल ने मुझे 6-7 महीने पहले ही इस्तीफे के बारे में बता दिया था

#ModionABP: माल्या और नीरव मोदी पर बोले पीएम मोदी- भगोड़ों से पाई-पाई लेकर रहेंगे

#ModionABP: पीएम मोदी बोले- 'एक लड़ाई से नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, अभी वक्त लगेगा'

#ModionABP: पीएम मोदी बोले- राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

#ModionABP: पीएम मोदी बोले- नोटबंदी जनता के लिए झटका नहीं, सरकार ने पहले आगाह किया था

#ModionABP: राहुल के नारे 'गब्बर सिंह टैक्स' पर बोले पीएम मोदी- जिसकी जैसी सोच, वैसे शब्द


#ModionABP: 5 राज्यों में हार पर बोले पीएम मोदी- पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया, मोदी लहर बरकरार


#ModionABP: पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- 2019 का चुनाव 'जनता' बनाम 'गठबंधन' होगा