Rahul Gandhi New Home: सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार सरकारी बंगले में लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका ठिकाना 12 तुगलक लेन नहीं बल्कि 7 सफदरजंग लेन हो सकता है. दरअसल राहुल गांधी 12 तुगलक लेन की जगह नया विकल्प तलाश रहे हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
दरअसल, इसी साल मार्च में गुजरात की सीजेएम कोर्ट से मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया गया था. इसके बाद उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित अपना बंगला खाली करना पड़ा था. लेकिन बीती 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद उनकी सांसदी बहाल हो चुकी है और उन्हें एक बार फिर 12 तुगलक लेन वाला पुराना बंगला देने की पेशकश की गई है.
प्रियंका गांधी के साथ राहुल देखने गए थे आवास
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा सचिवालय के इस्टेट ऑफिस ने राहुल गांधी से 8 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है कि उन्हें वही घर चाहिए या नहीं. हालांकि, राहुल गांधी ने अपने लिए एक और घर देखा है. वे हाल ही में अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव के साथ दिल्ली के लुटियन जोन स्थित 7 सफदरजंग लेन स्थित आवास को देखने गए थे.
हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि राहुल गांधी 7 सफदजंग लेन स्थित नए आवास में शिफ्ट होंगे या 12 तुगलक लेन वाले पुराने बंगले में ही रहेंगे.
क्या है 7 सफदरजंग लेन आवास की खासियत
7 सफदरजंग लेन स्थित बंगला महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड़ को 1980 में संसद सदस्य के रूप में आवंटित किया था. वे 27 नवंबर 1989 तक सांसद रहे थे और 27 दिसंबर 1989 को आवंटन रद्द कर दिया गया था.
आवंटन रद्द होने के बाद भी उनके कानूनी उत्तराधिकारियों ने बंगले में रहना जारी रखा. 2001 में महाराजा के वारिसों के खिलाफ बंगले को खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसे पिछले साल दिल्ली हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था.
यह भी पढ़ें