Rahul Gandhi Disqualification: राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में देशभर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने आज यानी रविवार को 'संकल्प सत्याग्रह' किया. इस बीच दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर कांग्रेस को अपना विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
1. राजघाट क्षेत्र में एंट्री करने की परमिशन नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया. पार्टी ने विरोध कार्यक्रम के लिए महात्मा गांधी स्मारक के बाहर एक मंच बनाया.
2. पूर्व सांसद राहुल गांधी के समर्थन में विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बीजेपी पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी और पिता राजीव गांधी, जिनकी 1991 में हत्या कर दी गई थी, का जिक्र करते हुए कहा कि एक शहीद प्रधानमंत्री का बेटा, जो राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला, कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता.
3. केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
4. गुजरात में, कांग्रेस के नेता विरोध करने के लिए अहमदाबाद में लाल दरवाजा पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख जगदीश ठाकोर, विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा और पार्टी नेता भरतसिंह सोलंकी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया.
5. गुजरात कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक पुलिस स्टेडियम ले जाया गया, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
6. वहीं, पंजाब कांग्रेस के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग रिसर्च विवाद पर संसद में उनके सवाल के बाद की गई है. अमरिंदर राजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने के लिए लोकसभा सचिवालय ने जल्दबाजी दिखाई.
7. राजस्थान में कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. गोंविद डोटासरा ने कहा, "राहुल गांधी वह व्यक्ति हैं, जिनकी दादी और पिता ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है."
8. हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान ने कहा कि राहुल गांधी अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि "मोदी सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन उन्होंने गलती कर दी है."
9. शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बारे में अधिसूचना जारी की थी. गुजरात के सूरत कोर्ट की ओर से 2019 के एक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है. इस मामले में हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए गांधी के पास 30 दिन का समय है.
10. वहीं, इस मामले में बीजेपी का कहना है कि मानहानि के मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है और कानून ने केवल अपना काम किया है. बीजेपी नेता और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा, "राहुल गांधी ने बहुत अपमानजनक टिप्पणी की और एक पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया. चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ कांग्रेस नेता इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Desh Ka Mood: छत्तीसगढ़ में आज होते चुनाव तो कौन बनाता सरकार? ABP Matrize Survey में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे