Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा को लेकर बयान दिया है. राहुल ने एक जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि हिंदी नहीं चलेगी, अंग्रेजी चलेगी. बीजेपी के नेता नहीं चाहते कि स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई जाए. बल्कि वे सिर्फ अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं. 


राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं. स्कूलों में अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए. कभी आप उनसे पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है? इनके सभी CM, सांसदों, विधायकों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जाते हैं.


वे नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे


उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे अंग्रेजी सीखें, बड़े सपने देखें और खेतों से बाहर निकल जाएं. उन्होंने आगे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप बाकी दुनिया के लोगों से बात करना चाहते हैं, तो हिंदी नहीं चलेगी, अंग्रेजी चलेगी. हम चाहते हैं कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे जाएं और अमेरिकियों के साथ प्रतिस्पर्धा करें और उनकी भाषा का उपयोग करके उन्हें जीतें. 


राजस्थान में खोले गए 1700 अंग्रेजी मीडियम स्कूल 


राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान में 1700 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं. मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी.


नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं


इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उनके (भाजपा के) नेता कभी कहते हैं कि राहुल गांधी क्या कर रहा है? मेरे दिमाग में भी थोड़ी देर बाद ये आया कि मैं क्या कर रहा हूं, पैदल चल रहा हूं, लोगों से मिल रहा हूं उनसे गले मिल रहा हूं. नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. 


ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने कहा था मैं प्याज नहीं खाती... दूध, दही और आटे पर क्या बोलेंगी? महंगाई के मुद्दे पर राघव चड्ढा ने सरकार को घेरा