Congress President Election : कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने से लगातार इनकार कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस भी हार नहीं मान रही है. माना जा रहा है कि 28 अगस्त को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में भी राहुल को मनाने की कोशिश की जाएगी. यहां तक की कांग्रेस का कहना है कि जब तक वह मान नहीं जाते तब तक जोर आजमाइस जारी रहेगी. 

  
दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब ऐसे में वह दोबार इस पद के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अगर राहुल नहीं मानते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष बनने की लाइन में सबसे आगे अशोक गहलोत, फिर मीरा कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. 


गहलोत से हो चुकी है सोनिया गांधी की बात


दरअसल, कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने बीते मंगलवार यानी 23 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. खबर यह भी है कि इस दौरान सोनिया गांधी ने गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया. हालांकि, गहलौत ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. 


वहीं, पार्टी में गांधी परिवार के लोग इस फैसले के हक में नजर नहीं आ रहे हैं. इनमें से कई नेताओं की मांग है कि अगर राहुल नहीं तो सोनिया को ही फिर से पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया जाए. 


कब होना है अध्यक्ष पद का चुनाव 


कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, इसे लेकर चारों तरफ सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव की तारीखों को लेकर 28 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की CWC की बैठक होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी.


ये भी पढ़ें : 


Jharkhand: क्यों गई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता? जानें आखिर क्या है पूरा मामला


Delhi Politics: आप का दावा- 62 में से 53 विधायक बैठक में थे मौजूद, कहा- जो नहीं आए उनसे अरविंद केजरीवाल ने टेलीफोन पर की बात