नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीवी पत्रकार पर कथित छींटाकशी के चलते कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विमानन कंपनियों की तरफ से यात्रा संबंधी रोक लगाए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह सरकार के एक आलोचक को चुप कराने की कोशिश है.


राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया कि कुणाल कामरा पर चार एयर कंपनियों की ओर से बैन लगाया गया है ताकि सरकार के एक आलोचक को चुप कराया जा सके. उन्होंने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर तंज कसते हुए कहा कि जो 24 घंटे अपने 'न्यूज' कैमरों का इस्तेमाल दुष्प्रचार के औजार के तौर पर करते हैं उन्हें कैमरे का सामना करने में साहस दिखाना चाहिए था.



इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा पर हवाई यात्रा करने पर मंगलवार को रोक लगा दी. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया.


चार एयरलाइन कंपनियों ने लगाया बैन, कुणाल कामरा ने कहा- ये हैरान करने वाला नहीं है


इंडिगो ने जहां कामरा पर छह महीने की रोक लगाई है, वहीं एयर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी है. स्पाइसजेट ने भी अगले आदेश तक अपने विमानों में कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं, एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हमारी आंतरिक समिति इस मामले की समीक्षा कर रही है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा. हम उचित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेंगे.’’