एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसानों को दिल्ली आने की अनुमति, बिहार में तेजस्वी-नीतीश में तीखी नोंक-झोंक और टीम इंडिया की हार | दिनभर की बड़ी खबरें
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई सरकार सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को नहीं रोक सकती.
- केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली आने की इजाज़त मिल गई है. किसानों को बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. पुलिस ने किसानों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है. https://bit.ly/2V5p2Ri
- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई सरकार सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को नहीं रोक सकती. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी ही होंगी और काले कानून को वापस लेने होंगे. https://bit.ly/37gzon9
- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. सदन में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को एक ही बेटा है. पता नहीं. शायद बेटी पैदा होने के डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं कर सके. निजी हमले से नीतीश गुस्से में आ गए और कहा, "ये मेरे भाई समान दोस्त के बेटे हैं, इसलिए सुनता रहता हूं. ये बकवास किए जा रहे हैं." https://bit.ly/2J4k05j
- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर शुभेन्दू दादा कांग्रेस में आना चाहें तो उनके लिए कांग्रेस के दरवाज़े दिन और शाम हीं नहीं बल्कि पूरी रात भी खुले रहेंगे. https://bit.ly/2V8ErjQ
- मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को 66 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई. https://bit.ly/3q5oQQa
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion