1. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली आने की इजाज़त मिल गई है. किसानों को बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. पुलिस ने किसानों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है. https://bit.ly/2V5p2Ri


 

  1. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई सरकार सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को नहीं रोक सकती. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी ही होंगी और काले कानून को वापस लेने होंगे. https://bit.ly/37gzon9


 

  1. बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. सदन में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को एक ही बेटा है. पता नहीं. शायद बेटी पैदा होने के डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं कर सके. निजी हमले से नीतीश गुस्से में आ गए और कहा, "ये मेरे भाई समान दोस्त के बेटे हैं, इसलिए सुनता रहता हूं. ये बकवास किए जा रहे हैं." https://bit.ly/2J4k05j


 

  1. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर शुभेन्दू दादा कांग्रेस में आना चाहें तो उनके लिए कांग्रेस के दरवाज़े दिन और शाम हीं नहीं बल्कि पूरी रात भी खुले रहेंगे. https://bit.ly/2V8ErjQ


 

  1. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को 66 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई. https://bit.ly/3q5oQQa


 

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.