Rahul Gandhi On Godi Media: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता को कई बार निशाने पर लिया गया. अक्सर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी मीडिया पर सवाल न उठाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधते हैं. ऐसे ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे 'गोदी मीडिया' शब्द के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया.


राहुल गांधी ने कहा, "मैने गोदी मीडिया का शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया." उन्होंने आगे कहा कि ये बात जरूर है कि मीडिया को कंट्रोल किया जाता है. मीडिया पर प्रेशर डाला जाता है. इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी बताया कि इसमें किसकी गलती है.


मीडिया ध्यान भटकाता है- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "मैं मीडिया के स्ट्रक्चर की आलोचना कर रहा हूं. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा स्वतंत्र मीडिया की है." उन्होंने यह भी बताया कि "कांग्रेस पार्टी चाहकर भी मीडिया को अपने अधीन नहीं कर सकती क्योंकि हमारा ढांचा उस तरह से नहीं है." कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वह स्वतंत्र मीडिया चाहते हैं, निष्पक्ष मीडिया चाहते हैं. 


मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "मीडिया में नफरत फैलाई जाती है. मीडिया मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाता है और इधर किसान और व्यापारी मारे जाते हैं." मीडिया की भूमिका को राहुल गांधी ने वॉचडॉग बताया. 


अमीरी-गरीबी का उठाया मुद्दा
राहुल ने एक दिन पहले पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. यहां राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा, ''देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है.'' उन्होंने कहा, ''देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है.''


'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को पहले किया जाना था लेकिन यात्रा में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह की मौत के बाद इसे टाल दिया गया था.


यह भी पढ़ें


'मैं RSS के ऑफिस में नहीं जा सकता, मेरा गला काटना पड़ेगा', बोले राहुल गांधी, सुरक्षा में चूक पर भी दिया जवाब