दो दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे
गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को ABP न्यूज पर देखिए सबसे तेज नतीजे.
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी आज गीर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी आज सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे.
अपने इस दौरे में राहुल गांधी आज 19वीं बार गुजरात के किसी मंदिर जा रहे हैं. राहुल गांधी 27 सितंबर से लेकर 13 नवंबर तक गुजरात के 18 मंदिरों में हाथ जोड़कर जीत के लिए मन्नत मांग चुके हैं.
राहुल गांधी मंदिरों के चक्कर लगाना नहीं भूल रहे हैं तो ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष का मौका भी नहीं छोड़ते. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ''चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे साहेब नजर आते हैं. शाह-जादा, राफेल के सवालों पर जाने क्यूं इनके होंठ सिल जाते हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे शब्दों के वार के बाद बीजेपी ने राहुल पर पलटवार किया. एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, ''हम लोग तो जाते ही हैं वो चुनाव के बहाने जा रहे हैं तो जाए अच्छा ही है. उस बहाने भी मंदिर जाना अच्छा ही होता है.''
गुजरात चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी अपनी-अपनी पार्टियों के स्टार प्रचारक हैं, लिहाजा अगले कुछ दिनों में चुनावी रैलियों में उनके बीच जुबानी वार-पलटवार और तीखे होने की उम्मीद है.