नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उनकी भावनाएं कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ हैं. बता दें कि आईसीजे ने आज कुलभूषण जाधव के फांसी की सजा पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज रात मेरी भावनाएं पाकिस्तान की जेल में अकेले बंद कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ हैं जिनके लिए ये फैसला राहत के कुछ पल, खुशी और ये उम्मीद लेकर आया है कि एक दिन वे आजाद होकर अपने वतन भारत वापस लौट आएंगे.''
वहीं प्रियंका गांधी ने भी आईसीजे के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’कुलभूषण जाधव के फैसले पर खुश हूं. अंत में सच्चाई की जीत हुई है. पूरा देश उनके परिवार की खुशी में शामिल है.’’
बता दें कि पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट द्वारा 10 अप्रैल 2017 को कुलभूषण जाधव को सज़ा-ए-मौत सुनाए जाने के बाद भारत ने 8 मई 2017 को आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था. इंटरनेशल कोर्ट में 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला आया. इसके साथ ही भारत को कॉन्सुलर एक्सेस भी मिलेगा. भारत की तरफ से इसकी मांग की गई थी.