India-China Clash: भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.
राहुल गांधी ने चीन से हुई झड़प को लेकर कहा, ''चीन ने भारत की 2 हजार किलोमीटर स्क्वायर जमीन छीन ली. अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं. हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. देश देख रहा है. यह मत सोचिए कि कोई नहीं देख रहा है. चीन से जो थ्रेट है, उसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. उनकी अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की तरफ तैयारी चल रही है. यह घुसपेठ की नहीं युद्ध की तैयारी है. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम करती है, लेकिन रणनीतिक तौर पर काम नहीं कर रही है.''
'सरकार सोई हुई है'
राहुल गांधी ने कहा कि चीन का खतरा साफ है. सरकार नजरंदाज कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और सुनना नहीं चाहती. चीन के हथियारों से साफ है कि चीन लड़ाई की तैयारी में है. हमें सावधान रहना चाहिए.
विदेश मंत्री पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर बोलते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ गहरी करनी चाहिए है. जब चाइना को लेकर राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रेस को अब यह सवाल याद आ रहा है. इस पर रिपोर्टर ने कहा कि वो अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. बता दें कि वो भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-