Rahul Gandhi Address To Farmers: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों से "आर्थिक अन्याय" करने का आरोप लगाया है. बिहार के पूर्णिया में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने किसानों को संबोधन करते हुए कहा कि बिहार के किसानों से जो 10 किलो मखाना 2500 रुपये में खरीदा जाता है, वह अमेरिका में डेढ़ लाख रुपये में बिकता है.

कांग्रेस ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के इस बयान वीडियो शेयर किया है. यह संबोधन उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार (30 जनवरी) का है.


Rahul Gandhi ने बताया रेट?

कांग्रेस की ओर से शेयर किए गई वीडियो में सुना जा सकता है कि राहुल गांधी अपने पास खड़े एक व्यक्ति को मखाने की माला लेकर आने को कहते हैं. इसके बाद उसे किसानों को दिखाते हुए कहते हैं , " मैं आपको बताता हूं कि किसानों से किस तरह से आर्थिक अन्याय हो रहा है. ये 10 किलो मखाना अमेरिका में डेढ़ लाख रुपये में बिकता है, जबकि इसके लिए बिहार के हमारे किसानों को केवल ढाई हजार रुपये मिलते हैं. आखिर बचे पैसे जा कहां रहे हैं? इसी तरह से पूरे देश में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है."


SUV की छत पर बैठे राहुल गांधी ने लोगों का किया अभिवादन


 बता दे कि बिहार में तीसरे दिन बुधवार (31 जनवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार जिले में एक रोड शो के साथ अपनी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ फिर से शुरू की. गांधी को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की छत पर बैठे देखा गया जो धीरे-धीरे शहर की मुख्य सड़कों से गुजर रहा था. उन्होंने सड़क पर जमा भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर जुलूस को गुजरते हुए देखते रहे. राज्य में कांग्रेस की ये यात्रा ऐसे वक्त हुई है, जब पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौट चुके हैं. कुमार के पाला बदलने से पहले कांग्रेस जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के साथ बिहार में सत्ता में थी.


ये भी पढ़ें :Congress On Chinese Intrusion: लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय चरवाहों को रोका, कांग्रेस का दावा, वीडियो शेयर कर PM मोदी से की ये मांग