सीट शेयरिंग को लेकर ममता बनर्जी ने दिखाई तल्खी तो राहुल गांधी बोले, 'कोई बड़ी बात नहीं', अधीर रंजन चौधरी ने भी दिया बयान
I.N.D.I.A Seat Sharing: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सीट शेयरिंग को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (23 जनवरी) को जवाब दिया.
Rahul Gandhi On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल बरकरार है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर लड़ने और सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं सुनने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे छोटे बयान कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ''ममता बनर्जी से उनका निजी रिश्ता अच्छा है. ऐसे में छोटी- मोटी बयानबाजी कोई बड़ी बात नहीं है.'' उन्होंने साथ ही विपक्ष के पीएम चेहरे के सवाल पर कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 'इंडिया' है. 'इंडिया' एक विचारधारा है. 'इंडिया' के पास 60 फीसदी वोट है.''
वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो (ममता बनर्जी) कुछ भी कहती रहें. उन्होंने कहा, ''उन्हें (ममता बनर्जी) बहुत कुछ कहना है, कहने दीजिए. हमें इसकी परवाह नहीं है. हम अपनी इच्छा के अनुसार अपने रास्ते पर चल रहे हैं.''
ममता बनर्जी ने क्या कहा है?
कांग्रेस और लेफ्ट का नाम लिए बिना टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सीट बंटवारे को लेकर कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए सोमवार (22 जनवरी) को कहा कि कुछ लोग हमें सुनना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास बीजेपी से मुकाबला करने और उनके खिलाफ लड़ने की ताकत और जनाधार है, लेकिन कुछ लोग सीट बंटवारे को लेकर हमारी बात नहीं सुनना चाहते. आप बीजेपी से नहीं लड़ना चाहते तो कम से कम उसके खाते में सीट तो मत जाने दें.’’
बनर्जी ने साथ ही कहा कि लेफ्ट विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के एजेंडे पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 300 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है, कुछ क्षेत्र क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ी जाएं.
42 सीटों पर लड़ने को तैयार- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान हाल ही कहा था कि हमें 'इंडिया' गठबंधन में उचित महत्व नहीं दिया गया तो टीएमसी सभी 42 लोकसभा सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है.
बता दें कि लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. सीट शेयरिंग को लेकर आए नेता टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है.