नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर कल हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नफरत, डर और गुस्सा पैदा कर रहे हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''कल संसद में हुई बहस का मुद्दा ये था कि पीएम अपना मकसद पूरा करने के लिए लोगों के दिलों में नफरत, डर और गुस्सा पैदा कर रहे हैं. हम ये साबित करेंगे कि लोगों के दिलों में प्यार और भाईचार पैदा कर ही देश का निर्माण हो सकता है.''





आपको बता दें कि राहुल गांधी कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे थे. हालांकि भाषण खत्म करने के ठीक बाद सामने बैठे मोदी के पास गये और उन्हें गले लगा लिया. राहुल के इस चौंकाने वाली कदम की चर्चा देशभर में हो रही है.



गले लगाने से ठीक पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नफरत और गुस्से से भरे होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ''वे बीजेपी और उसके वैचारिक संरक्षकों की इस बात के लिए बहुत इज्जत करते हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें कांग्रेस और हिंदू का अर्थ समझाया.'' उन्होंने कहा कि वे गुस्सा होकर उन्हें पप्पू बुला सकते हैं, लेकिन वे उनकी इस भावना को समाप्त कर देंगे और उन्हें कांग्रेस की तरफ मोड़ देंगे.


मोदी ‘फ्रांस’ की तरह जीते, लेकिन ‘क्रोएशिया’ की तरह दिल राहुल ने जीता- शिवसेना


राहुल ने कहा, "आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, पीटा जा रहा है, भीड़ द्वारा हत्या की जा रही है, शोषण किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री एक भी शब्द नहीं बोलते हैं. उनके मंत्री जाकर आरोपियों को माला पहनाते हैं."


गांधी ने कहा कि मोदी और अमित शाह भयभीत हैं और हार सहन नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी सत्ता जाते ही उनके खिलाफ दूसरी प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां मोदी को हरा देंगी.


राफेल, बेरोजगारी और डोकलाम, राहुल के सभी आरोपों का पीएम मोदी ने एक-एक करके ऐसे दिया जवाब


राहुल के आरोपों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाने की जल्दी है, इसलिए विपक्ष द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया है.


अविश्वास प्रस्ताव के बहाने राहुल-मोदी ने तैयार की 2019 की चुनावी पिच