राहुल गांधी का पाकिस्तान पर निशाना, बोले- हमारे जवान पाक के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीजफायर का उल्लंघन किए जाने को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने सेना का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सेना के हर जवान को मेरा सलाम है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं. त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं. सेना के हर जवान को मेरा सलाम.''
पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं।
त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं। सेना के हर जवान को मेरा सलाम। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2020
बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए और तीन अन्य नागरिकों की मौत हो गई.
भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात से आठ जवानों को मार गिराया और कई बंकर्स तबाह कर दिए. खबर लिखे जाने तक भारत और पाकिस्तान की सेना की तरफ से गोलीबारी जारी है.