नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ कथित तौर पर हुई बर्बरता की घटना को भयावह और वीभत्स बताया. उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.’’






घटना के के तुरंत बाद कार्रवाई की गई- अशोक गहलोत


इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के तुरंत बाद कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.






क्या है पूरा मामला


दरअसल, दो दलितों युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हो गया है. खबरों के मुताबिक, यह वीडियो राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने और उनके साथ बर्बर व्यवहार किए जाने का है. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की और उनके साथ बर्बर व्यवहार किया.


फास्ट ट्रैक कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया चलाई जाए- राजस्थान कांग्रेस प्रभारी


कांग्रेस राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया चलाई जाए ताकि जल्द न्याय हो सके. उन्होंने ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बातचीत की है. पांडे ने कहा, 'इस घटना के तत्काल बाद सरकार ने कदम उठाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो ताकि जल्द न्याय हो सके. उन्होंने कहा, 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार ऐसे अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने को प्रतिबद्ध है. ऐसे मामले आगे से नहीं हों, इसका प्रयास किया जाएगा.'