राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच पर राहुल गांधी ने दिया बयान, कानपुर मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार | दिनभर की बड़ी ख़बरें
विकास दुबे को खुफिया सूचना देने के आरोप में कानपुर पुलिस ने चौबेपुर पुलिस थाने के पूर्व थानाध्यक्ष विनय तिवारी और बिकरू इलाके के पूर्व बीट प्रभारी के.के. शर्मा को गिरफ्तार किया है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन सहित नेहरू-गांधी परिवार से संबंधित तीन ट्रस्ट की जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है. कांग्रेस ने इसे डराने वाली कार्रवाई बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि सत्य के लिए लड़ने वालों को डराया नहीं जा सकता है. https://bit.ly/38H4NiL
2. कानपुर में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे एक बार फिर से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. https://bit.ly/3gI3TWd इस बीच कानपुर पुलिस ने चौबेपुर पुलिस थाने के पूर्व थानाध्यक्ष विनय तिवारी और बिकरू इलाके के पूर्व बीट प्रभारी के.के. शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों पर विकास दुबे को जानकारियां देने का आरोप है. https://bit.ly/2BOY5eF
3. सीमा पर तनाव खत्म करने की दिशा में आज चीनी सेना गोगरा एरिया के पेट्रोलिंग-प्वाइंट नंबर 15 से करीब दो किलोमीटर पीछे हट गई. भारतीय सेना भी इस प्रक्रिया के तहत लगभग इतना ही पीछे हट गई है, जिसके चलते यहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच 'बफर जोन' बन गया है. https://bit.ly/2CjlxQV
4. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी गई. इसके अलावा कारोबारियों और कर्मचारियों के फायदे के लिए 24 फीसदी ईपीएफ मदद को भी मंजूरी मिली. https://bit.ly/31Uuhb0
5. 117 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार वह लम्हा आ गया है जब क्रिकेट फैंस एक बार फिर से लाइव मैच का आनंद उठा पाएंगे. साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है. हालांकि इस मैच पर बारिश के बादल भी मंडरा रहे हैं और इसी वजह से टॉस में भी देरी हुई है. https://bit.ly/2O6RhLT
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.