Rahul Gandhi On Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सीएम सचिन पायलट ने तीन दिन पहले एक दूसरे पर जोरदार बयानबाजी की थी. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को गद्दार करार दिया था जिसके बाद पायलट ने भी मुख्यमंत्री को बचकाने बयान देने से बचने की नसीहत दी थी. अब इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने सोमवार (28 नवंबर) को कहा कि दोनों नेता कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी हैं. महाराष्ट्र के इंदौर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "दोनों नेता कांग्रेस के लिए संपत्ति हैं." पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी दावा कि गहलोत-पायलट विवाद का राजस्थान में उनकी यात्रा पर कोई असर नहीं होगा.
राहुल गांधी ने और क्या कहा?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर बार जब मैं एक नए राज्य में प्रवेश करता हूं, तो मुझे आपकी (मीडिया) की ओर से बताया जाता है कि समस्या होगी. अब आप कह रहे हैं कि राजस्थान में समस्या होगी. फैक्ट ये है कि यह यात्रा कांग्रेस से आगे निकल गई है. यह अब भारत की आंतरिक आवाज है. कोई नहीं कह सकता कि यह कहां पहुंचेगी और कहां नहीं जाएगी. कांग्रेस ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए रविवार (27 नवंबर) को कहा था कि वह राजस्थान में 'कड़े फैसले' लेने से नहीं हिचकेगी और अशोक गहलोत को कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.
क्या कहा था अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने?
अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा था कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं हो सकता. हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता है. एक आदमी जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं. जिसने विद्रोह किया. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार है. इसपर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा था कि एक वरिष्ठ नेता को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना नहीं करना चाहिए. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अनुभवी हैं, उन्हें ऐसे बचकाने बयान नहीं देने चाहिए.
ये भी पढ़ें-