Rahul Gandhi: बढ़ती महंगाई और FD की घटती ब्याज दर पर राहुल गांधी बोले- PM मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने कमाई को ध्वस्त कर दिया
Rahul Gandhi on Inflation And FD Interest Rate: राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है.
![Rahul Gandhi: बढ़ती महंगाई और FD की घटती ब्याज दर पर राहुल गांधी बोले- PM मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने कमाई को ध्वस्त कर दिया Rahul Gandhi on rising inflation and declining FD interest rate said PM Modi masterstroke destroyed earnings Rahul Gandhi: बढ़ती महंगाई और FD की घटती ब्याज दर पर राहुल गांधी बोले- PM मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने कमाई को ध्वस्त कर दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/e74290521a8358e3571aa6132b7bea95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi on Inflation And FD Interest Rate: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर लगातार हमला करते रहते हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुद्रास्फीति दर और घटते फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी ब्याज दर को बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है.
राहुल गांधी ने किया, "मु्द्रास्फीति दर 6.95 फीसदी हो गया है, जबकि एफडी ब्जाज दर घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गया है. अपने बैंक खातों में 15 लाख जमा करना भूल जाइए, पीएम मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है." राहुल गांधी ने ट्वीट में बताया कि साल 2022 में दो लाख रुपये फिक्स करने पर 11,437 रुपये मिलते हैं, जबकि साल 2012 में इससे कहीं ज्यादा 19,152 रुपये मिलते थे. राहुल गांधी ने इसे जनधन लूट योजना बताया है.
🔺Inflation Rate: 6.95%
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2022
🔻FD Interest Rate: 5%
Forget depositing ₹15-lakh to your bank accounts, PM Modi’s ‘masterstrokes’ have demolished your hard earned savings.#JanDhanLootYojana pic.twitter.com/IfhALlEhpz
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा में हिंसा के बाद वहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था, "ये लोग संवैधानिक मूल्यों को विध्वंस कर रहे हैं. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों को सरकार की तरफ प्रायोजित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)