सचिन पायलट के बागी रुख के बीच राहुल गांधी ने दिया बयान, गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में खरीदेगी हिस्सेदारी | दिनभर की बड़ी ख़बरें
एनएसयूआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जिसे पार्टी से जाना है वो जाएगा. उनका इशारा सचिन पायलट की तरफ था. पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
![सचिन पायलट के बागी रुख के बीच राहुल गांधी ने दिया बयान, गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में खरीदेगी हिस्सेदारी | दिनभर की बड़ी ख़बरें Rahul Gandhi on Sachin Pilot, Mumbai Rain, Reliance Jio Google Deal सचिन पायलट के बागी रुख के बीच राहुल गांधी ने दिया बयान, गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में खरीदेगी हिस्सेदारी | दिनभर की बड़ी ख़बरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/16000219/Top-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. राजस्थान में सचिन पायलट समेत लगभग डेढ़ दर्जन कांग्रेस विधायकों की बगावत के बीच कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले नेताओं को लेकर राहुल गांधी का कड़ा रुख सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जिसे जाना है जाएगा, पार्टी छोड़ कर जाने वालों से डरने की जरूरत नहीं है. https://bit.ly/32otm2T 2. सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज कहा कि इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा. https://bit.ly/38VN7jJ 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15वें भारत और यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत और यूरोपीय संघ की भागीदारी बहुत जरूरी है. https://bit.ly/32jtSPN 4. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि इस सप्ताह राज्य में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज से 10 अगस्त तक राज्य में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. https://bit.ly/3j3eNaV 5. मुंबई और तटीय महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के मद्दनेजर मौसम विभाग ने ‘रेड’ अलर्ट जारी कर दिया है. शहर में मंगलवार रात से भारी बारिश जारी है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भी भर गया है. https://bit.ly/32kHFpl अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)