नई दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री सिंह ने कहा है कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार एलएसी का उल्लंघन किया.


उनके इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. राहुल गांधी ने वीके सिंह के बयान और चीन की प्रतिक्रिया से जुड़ी एक खबर को साझा किया.


उन्होंने ट्वीट किया, ''बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ मामला बनाने में मदद क्यों कर रहा है? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्हें बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान करना होगा.''



वीके सिंह के बयान पर चीन ने कहा है कि भारत बार बार एलएसी का उल्लंघन कर रहा है और इससे टकराव की स्थिति पैदा हुई है.


बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले साल मई के महीने से सीमा पर तनाव है. गलवान घाटी में हुए टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन को भी भारी नुकसान हुआ था.


भारत का कहना है कि चीन की सेना बगैर किसी उकसावे के कई दफे भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन भारतीय जवानों ने खदेड़ दिया.


टैगोर के अपमान के आरोप पर अमित शाह का लोकसभा में कांग्रेस पर पलटवार, कहा- टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं नेहरू बैठे थे