कांग्रेस की आक्रोश रैली में राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाया
राहुल ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हैं कि वो देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं के सवालों के जवाब देकर दिखाएं. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने शायद इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ी.
जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाने और देश में बेरोजगारी को बढ़ाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस की जयपुर के अल्बर्ट हाल पर आयोजित आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की छवि अहिंसक देश की थी, लेकिन आज देश में लोग आपस में लड़ रहे है और हिंसा का माहौल है.
राहुल गांधी ने आक्रोश रैली में पूरी तरह युवाओं पर फोकस करते हुए पीएम मोदी पर हमले बोला. राहुल ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हैं कि वो देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं के सवालों के जवाब देकर दिखाएं. मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन पिछले साल देश भर में एक करोड़ से ज़्यादा लोगों की नौकरियां चली गई.
राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाले फैसले बताते हुए कहा कि यूपीए शासन में ग्रोथ रेट नौ फीसदी थी और उस समय इसको मापने का अलग तरीका था. आज के नए तरीके के अनुसार ग्रोथ रेट पांच फीसदी है. यदि पुराने तरीके से ग्रोथ रेट निकाली जाए तो वो करीब ढाई प्रतिशत है.
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने शायद इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ी. अर्थव्यवस्था गरीबों के पास पैसे आने से चलती है. मोदी ने किसानों को बर्बाद किया और मनरेगा को खोखला कर दिया. नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. देश के गरीबों और किसानों का तीन लाख पचास हज़ार करोड़ रूपया सिर्फ पंद्रह अमीरों को दे दिया.
यह भी पढ़ें-
NCC कार्यक्रम में पाकिस्तान पर बरसे मोदी, कहा- ‘पड़ोसी देश को धूल चटाने में हफ्ते-10 दिन लगेंगे’