Yuva Nidhi Scheme: कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से काफी उम्मीदें हैं, जिसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. चुनाव में कांग्रेस कोई की कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे और राज्य के लिए कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने यहां पहली रैली की.  


2 साल तक बेरोजगारों को हर महीने 3,000 रुपये


कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कर्नाटक के लिए जो सबसे बड़ा ऐलान किया है वो ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपये देना शामिल है. उन्होंने बेलगावी में कहा, "केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही. इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपये देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे." 


राहुल गांधी ने कर्नाटक में दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली भी देने का ऐलान किया, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई. उन्होंने दो सौ यूनिट की बजाय दो हजार यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर दिया. 


40 फीसदी कमिशन लिया जाता है- राहुल
इसके साथ ही राहुल गांधी ने दस लाख प्राइवेट रोजगार देने और ढाई लाख खाली पड़े सरकारी पद भरने का वादा किया. कर्नाटक के बेलगाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है. कोई भी काम करवाने के लिए 40 फीसदी कमिशन लिया जाता है. उन्होंने बीजेपी विधायक को लेकर भगवा पार्टी पर हमला किया. राहुल ने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. एमएलए के बेटे से आठ करोड़ रुपए पकड़े गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 




ढाई लाख सरकारी पद भरे जाएंगे
बड़ा चुनावी एलान करते हुए राहुल गांधी ने कहा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को रोजगार देगें और साथ ही ढाई लाख सरकारी खाली पद भरे जाएंगे. राहुल ने कांग्रेस के पहले से किए वादों को भी दोहराया और कहा कि महिलाओं को हर महीने दो हजार रूपए और गरीब परिवारों को दस किलो चावल मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: '...तो एक और आंदोलन करेंगे', कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का बयान