अजमेर: राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की. इस अवसर पर गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे.
#Rajasthan: Visuals of Congress President #RahulGandhi at Ajmer Sharif Dargah pic.twitter.com/pIPqiukOSU
— ANI (@ANI) November 26, 2018
दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी की रैलियों का कार्यक्रम -सुबह 9 बजे अजमेर जिले में अजमेर शरीफ दरगाह जाएंगे -सुबह 10.15 बजे अजमेर जिले के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे -दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर जिले के पोकरण में राजकीय महाविद्यालय ग्राउंड में जनसभा करेंगे -दोपहर 2.30 बजे जालौर जिले के जालौर स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा करेंगे -शाम 4.30 बजे जोधपुर जिले के जोधपुर में राजकीय स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा करेंगे.