Rahul Gandhi London Visit: राहुल गांधी ने लंदन में महात्मा गांधी और गुरु बसवन्ना को अर्पित की श्रद्धांजलि, BJP पर किया वार
Rahul Gandhi In London: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि भारत खामोश रहे. क्योंकि वे चाहते हैं कि जो भारत का है उसे ले सकें और अपने करीबी दोस्तों को दे सकें.
Rahul Gandhi London Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन की यात्रा पर हैं. रविवार (5 मार्च) को उन्होंने लंदन में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और गुरु बसवन्ना (Guru Basavanna) को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बारे में उन्होंने फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी. राहुल गांधी ने लिखा कि सत्य, करुणा, अहिंसा और सद्भाव- इन मूल भारतीय मूल्यों ने पूरी दुनिया को बार-बार प्रेरित किया है. आज लंदन में भारत के महान सपूतों, महात्मा गांधी और गुरु बसवन्ना को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. भारतीय पत्रकार संघ के साथ यूके में एक सत्र के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और देश के लिए एक वैकल्पिक नजरिये के इर्दगिर्द एकजुट होने के लिए विपक्षी दलों में बातचीत चल रही है.
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
उन्होंने कहा कि ये वजह है कि देश को खामोश करने के बीजेपी के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाने की अभिव्यक्ति के तौर पर उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ काफी गुस्सा है. भारत जोड़ो यात्रा में ये गुस्सा देखा गया. आप इसके बारे में मीडिया में नहीं सुनते हैं. मीडिया, संस्थागत ढांचे, न्यायपालिका, संसद सभी पर हमले हो रहे हैं और हमें सामान्य माध्यम से लोगों के मुद्दे रखने में बहुत मुश्किल हो रही थी.
"पत्रकारों को डराया-धमकाया जाता है"
राहुल गांधी ने कहा कि बीबीसी को इस बारे में अभी पता चला है, लेकिन भारत में यह सिलसिला पिछले नौ साल से लगातार चल रहा है. सभी जानते हैं कि पत्रकारों को डराया-धमकाया जाता है, उन पर हमले किए जाते हैं और धमकाया जाता है. सरकार की पैरवी करने वाले पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाता है तो यह एक पैटर्न का हिस्सा है और मैं कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं करूंगा. अगर बीबीसी सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दे तो सब कुछ सामान्य हो जाएगा. सारे मामले गायब हो जाएंगे.
चीन के मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री पर कसा तंज
केंद्र पर हमला करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन (China) के खतरे को नहीं समझते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का बयान है कि किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है, ये चीन को निमंत्रण है कि वे इसे फिर से कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह भारतीय विदेश नीति का समर्थन करते हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति के संबंध में इससे कोई बड़ी असहमति नहीं है.
ये भी पढ़ें-