(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aryadan Muhammed Death: राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद को दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए बड़ी क्षति
Rahul Gandhi Tribute to Aryadan Muhammed: आर्यदन मोहम्मद (Aryadan Muhammed) पिछले एक हफ्ते से आईसीयू (ICU) में भर्ती थे. रविवार को कोझिकोड में उनका निधन हो गया
Aryadan Muhammed Death: केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक आर्यदन मोहम्मद का आज 87 साल की उम्र में निधन (Aryadan Muhammed Death) हो गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मल्लापुरम के नीलांबपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आर्यदन कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे. उनका निधन होना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एक प्रतिबद्ध कांग्रेसी, केरल के विकास और प्रगति में उनके योगदान को हमेशा बहुत महत्व दिया जाएगा. भारत जोड़ी यात्रा की मीडिया टीम के अनुसार राहुल गांधी केरल के पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए त्रिशूर पहुंचे.
The Congress family mourns the sad demise of veteran leader Shri Aryadan Muhammad. A committed Congressman, his contributions in the development and progress of Kerala will always be greatly valued. https://t.co/QwA68KlMx1 pic.twitter.com/vUhLz3w3DP
— Congress (@INCIndia) September 25, 2022
1952 में किया था राजनीति में प्रवेश
आठ बार के विधायक और नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद का कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और सुबह उनका निधन हो गया. उन्होंने 1952 में कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था और 1958 तक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हिस्सा बने रहे और 10वीं केएलए के दौरान कांग्रेस विधायक दल के सचिव के रूप में काम किया.
मुहम्मद 1977, 1980, 1987, 1991, 1996 और 2001 में केरल विधानसभा के लिए चुने गए थे. उनका पार्थिव शरीर रविवार को नीलांबुर लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कल उनका अंतिम संस्कार होगा. वह पिछले एक हफ्ते से आईसीयू में भर्ती थे.
भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यात्रा अपने 18वें दिन त्रिशूर जिले के पट्टुरायक्कल जंक्शन से सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और वडक्कमचेरी बस स्टॉप से शाम 4 बजे फिर से शुरू होगी. यात्रा 7 बजे वेट्टीकट्टीरी में समाप्त होगी और ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज, चेरुथुरुथी, त्रिशूर जिले में रुकेगी.
ये भी पढ़ें: