Mahatma Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को बताया भारत की आत्मा, बोले- बापू के आदर्शों से ही होगा भारत का विकास
Tribute to Mahatma Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और गांधी जी को भारत की आत्मा बताया.
![Mahatma Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को बताया भारत की आत्मा, बोले- बापू के आदर्शों से ही होगा भारत का विकास Rahul Gandhi pays Tribute to Mahatma Gandhi on Shahid divas Gandhi Legacy and principles of truth & nonviolence Mahatma Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को बताया भारत की आत्मा, बोले- बापू के आदर्शों से ही होगा भारत का विकास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/8c33df7913e1288970872fbc72e94a9b17382189417881123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahatma Gandhi Legacy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट किया. राहुल गांधी ने गांधी जी को सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि भारत की आत्मा करार दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी आज भी हर भारतीय के दिलों में जीवित हैं और उनके आदर्शों का अनुसरण करके ही भारत को आगे बढ़ाया जा सकता है.
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और निडरता के सिद्धांतों की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि गांधी जी का यह विश्वास कि सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ों को हिला सकती है. उनका ये साहस आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है. उनके इन आदर्शों ने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाई बल्कि पूरी दुनिया को शांति और समानता का मार्ग दिखाया.
राहुल गांधी का गांधी जी को शत-शत नमन
राहुल गांधी ने ट्वीट के अंत में महात्मा गांधी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि बापू के आदर्श आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं. उनका जीवन, संघर्ष और विचार आज भी हमें सत्य और अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं. ये श्रद्धांजलि महात्मा गांधी के उस महान योगदान को मान्यता देती है जो उन्होंने भारतीय समाज और स्वतंत्रता संग्राम में दिया.
राहुल गांधी का संदेश
राहुल गांधी का यह संदेश महात्मा गांधी की स्थायी विरासत को पुनः उजागर करता है, जो आज भी हमारे समाज और राजनीति में गहरी छाप छोड़ते हैं. गांधी जी के विचार और आदर्श न केवल स्वतंत्रता संग्राम के समय बल्कि आज भी भारतीय राजनीति और समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. राहुल गांधी का यह संदेश उनके आदर्शों को और भी मजबूत बनाता है और यह भी सिद्ध करता है कि महात्मा गांधी का योगदान केवल एक युग तक सीमित नहीं था, बल्कि उनकी स्थायी विरासत हमारे समाज की नींव में रची-बसी हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)