Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी से पूछा गया सवाल
Rahul Gandhi: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकेरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
![Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी से पूछा गया सवाल Rahul Gandhi PC Congress Bharat Jodo Yatra in Turuvekere of Karnataka Know what he says Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी से पूछा गया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/54efe647bfb7b0aa085982cd97080c121665215437901488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi PC Amid Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक के तुरुवेकेरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी से कई सवाल पूछे गए.
राहुल से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ''हमारे दो नेता जो पार्टी अध्यक्ष के लिए खड़े हैं, वे पूरी तरह काबिल हैं, उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच रही है. ऐसे में उनके बारे में कहना कि वे रिमाट कंट्रोल से चलेंगे, यह उनका अपमान है.''
कर्नाटक कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर यह बोले राहुल
कर्नाटक कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी पार्टी संवाद में यकीन रखती है. चुनाव जीतने के लिए सबको एक साथ काम करने की जरूरत है, जो हम कर रहे हैं.'' एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को नफरत फैलाने वाली और देश बांटने वाली पार्टी बताया. राहुल ने कहा, ''कर्नाटक की बीजेपी सरकार के 40 फीसदी भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी से लोग तंग आ चुके हैं. हम अगला चुनाव जीतने वाले हैं.'' एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद कांग्रेस की तय प्रक्रिया के तहत होगा.
कांग्रेस पर बंटवारे वाले सवाल का राहुल ने दिया ये जवाब
प्रेस वार्ता में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि बंटवारे के लिए जिम्मेदार पार्टी भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि कांग्रेस में जो लोग थे वो भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल अंग्रेजों से लड़े लेकिन उसी समय आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया. उन्होंने कहा कि सावरकर को अंग्रेजों से स्टाइपेंड मिलता था.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो देश में संविधान लाई, हरित क्रांति लाई. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं थी, उनका काम केवल नफरत फैलाना है. राहुल ने कहा, ''भारत में नफरत फैलाने वाला देशविरोधी है, जो भी ऐसा करेगा हम उससे लड़ेंगे.''
अपनी इमेज वाले सवाल पर राहुल ने यह कहा
राहुल गांधी ने कहा, ''मेरी छवि खराब खराब करने के लिए काफी पैसा लगाया गया जबकि मेरी सच्चाई कुछ और है. इस यात्रा का राजनीतिक मकसद भी है लेकिन इसका असली मकसद लोगों से सीधे संवाद करना है. तपस्या मेरे और मेरे परिवार की प्रकृति है. मैंने कार के द्वारा आराम से यात्रा न चुनकर परेशानी भरा कठिन रास्ता चुना. ये मेरे लिए एक सबक की तरह है. 31 दिन कुछ नहीं है लेकिन मैंने बदलाव महसूस करना शुरू कर दिया है.''
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, ''लोग देख रहे हैं कि पैदल जा रहा है. कैमरे पर कही मेरी बात को तोड़ा मरोड़ा जा सकता है. लोगों से सीधे संवाद को तोड़ा मरोड़ा नहीं जा सकता है.'' बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार (8 अक्टूबर) को 31वां दिन है. शनिवार की सुबह यह यात्रा कर्नाटक के तुमकुरु के मायासांद्र से शुरू हुई. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में भारी तादाद में लोग देखे गए.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)