Rahul Gandhi: अब फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, कारीगरों के बीच आरी और हथौड़े के साथ आए नजर
Rahul Gandhi In Furniture Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट में कामगारों से मुलाकात की और अपने हाथ भी औजारों पर आजमाए.
Rahul Gandhi In Kirti Nagar Furniture Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (28 सितंबर) को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अनुभव के बारे में बताया.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.''
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
वहीं, X पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से राहुल गांधी की कुछ और तस्वीरें साझा की गईं. पोस्ट में यह भी लिखा गया कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है...
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
राहुल गांधी का अलग अंदाज
बता दें कि हाल के दिनों में राहुल गांधी का अलग अंदाज नजर आया है. उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है. 21 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी. हाल ही में जब वह छत्तीसगढ़ पहुंचे तो उन्होंने जनरल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान आम लोगों से मिले.
इसी साल रमजान के महीने के दौरान 18 अप्रैल को राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार में खाने-पीने की चीजों का लुत्फ लिया था. वह बंगाली मार्केट भी गए थे. राहुल ने अपनी ट्रिप के दौरान गोलगप्पे खाए थे और शरबत पिया था. दो दिन बाद ही यानी 20 अप्रैल को राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से मुलाकात करने पहुंच गए थे. छात्रों के साथ उन्हें बातचीत करते हुए देखा गया था.
वहीं, जून में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह करोल बाद में मोटर मैकेनिक्स के साथ नजर आए थे. उस दौरान राहुल गांधी ने भी एक बाइक ठीक करते हुए दिखे थे.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी का दावा, 'ED ने पिछली बार इंडिया की बैठक के दिन बुलाया था और अब 3 अक्टूबर को...'