Watch: मंच पर चढ़े राहुल गांधी, बजाया ढोल... भारत जोड़ो यात्रा के बीच इस अंदाज में आए नजर
Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस दावा कर रही कि उसे समाज के सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. साथ ही जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बीच ढोल बजाते दिखे. वो महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कलामनुरी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां कि उन्होंने कलाकारों के साथ ढोल बजाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण के राज्यों के बाद महाराष्ट्र पहुंची है. यहां हो रही इस पदयात्रा में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य टाकरे, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड सहित कई नेता शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के बाद यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
क्या किया दावा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है. भारी मात्रा में लोग इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं और यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के मुद्दे उठा रहे हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंगोली ज़िले के कलामनुरी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के साथ ढोल बजाया। pic.twitter.com/Rtbe4KMzL2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण दौरे पर कटाक्ष करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 2 दिन से पीएम मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. यह भारत जोड़ो यात्रा को मिले जनसमर्थन का ही असर है कि वे गुजरात और हिमाचल को छोड़कर दक्षिण भारतीय राज्यों में घूम रहे हैं. इसका मतलब है कि पीएम मोदी पर भी इस यात्रा का बहुत असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि यात्रा 22 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इसके बाद 19 नवंबर को त्रिपुरा और 28 दिसंबर में पश्चिम बंगाल में कोलकाता से सिलिगुड़ी तक ऐसी यात्रा निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में 250 साहित्यकारों को मिला राहुल गांधी का साथ, पांच मुद्दों का पत्र सौंपा