नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अर्थव्यवस्था से जुड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए नफरत और विभाजन का सहारा ले रहे हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि इस देश की जनता मोदी को संविधान पर आक्रमण और भारत माता की आवाज दबाने नहीं देगी. महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर कांग्रेस के सत्याग्रह में राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि देश की उन्नति को नष्ट करने का जो काम भारत के दुश्मन भी नहीं कर पाए वो काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पूरी ताकत लगा रहे हैं.


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश एक आवाज होता है और आज हमने जो संविधान की प्रस्तावना पढ़ी है वो हिंदुस्तान की जनता की आवाज थी. इस आवाज ने अंग्रेजों को भारत से भगाया. प्यार और शांति से यह किया. उसी आवाज ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को खड़ा किया और करोड़ों युवाओं को रोजगार दिया. इस आवाज के बिना हिंदुस्तान नहीं रह सकता.’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘देश के दुश्मनों ने कोशिश की कि इस आवाज को दबाया जाए, देश की उन्नति को नष्ट किया जाए और देश की अर्थव्यवस्था को भी नष्ट किया जाए. जनता ने लड़ाई लड़ी और दुश्मनों को रोका. जो काम देश के दुश्मन नहीं कर पाए वो काम करने के लिए नरेंद्र मोदी पूरा दम लगाकर कोशिश कर रहे हैं.’’


उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब आप न्यायपालिका पर दबाव बनाते हैं, छात्रों पर हमले करते हैं तो देश की आवाज को शांत करने की कोशिश करते हैं. जब करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीनते हो तो देश की आवाज को दबाते हो.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी, आप कांग्रेस पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, आप देश की आवाज के खिलाफ खड़े हो गए हैं. मैं आपको और आपके मित्र अमित शाह को बताना चाहता हूं कि यह आवाज भारत माता की आवाज है. अगर आप इस भारत माता की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे तो भारत माता आपको जवाब देने जा रही है.’’


झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप कपड़ों की बात करते हैं. दो करोड़ रुपये का सूट देश की जनता ने नहीं पहना था, आप पहन रहे हैं. आप जवाब दीजिए कि आपने देश की अर्थव्यवस्था को क्यों नष्ट किया, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? ’’ गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ आप रोजगार नहीं दे पाए और अर्थव्यवस्था को चला नहीं पाए तो नफरत के पीछे छिप रहे हैं और देश को बांट रहे हैं. आप सच नहीं बोल सकते. आपके संगठन ने वर्षों से सिखाया है कि हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए और कैसा तोड़ा जाए. आप इसमें नंबर वन हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘आज देश इस बात को समझ रहा है. युवा और छात्र समझ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं आता . देश की जनता आपको भारत की आवाज को दबाने नहीं देगी. संविधान में सभी धर्म के लोगों की आवाज है और आपको संविधान पर आक्रमण नहीं करने देगी.’’


यह भी पढ़ें-


Jharkhand results: राहुल गांधी ने गठबंधन दलों को दी बधाई, प्रियंका बोलीं- जनता ने BJP को जवाब दिया


झारखंड चुनाव नतीजे: जिन सीटों पर मोदी-शाह और राहुल-प्रियंका ने किया प्रचार, उन सीटों का कैसा रहा है परिणाम