नई दिल्ली: राहुल गांधी के पास अब बड़ी जिम्मेदारी है. उत्साह से लबरेज राहुल के हिस्से चाहे हार आई या फिर जीत, वह हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहे. उनके विरोधी उन पर निशाना साधते हैं, सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाता है लेकिन राहुल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें - 47 साल के राहुल गांधी ने देखा है जीवन का हर उतार चढाव, किया है खुद को साबित


कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद कैसा रहा उनका रिपोर्टकार्ड, किस परीक्षा में वे पास हुए और किसमें फेल? चलिए जानने की कोशिश करते हैं.


- 2013 में राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने के बाद से अब तक हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 24 चुनावों में हार मिली.
- जबकि इस दौरान महज सात राज्यों में कांग्रेस को जीत मिल पाई. इसके लिए उनके विरोधी उन्हें जिम्मेदार मानते हैं.
- 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई जो अब तक का पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा.
- साल 2013 में कर्नाटक, मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस को जीत मिली जबकि नागालैंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और त्रिपुरा में हार.
- 2014 में अरुणाचल में जीत दर्ज की लेकिन बाद में सत्ता गवां दी. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा में पार्टी हार गई.
- 2015 में कांग्रेस गठबंधन मे बिहार जीता लेकिन नीतीश के गठबंधन से अलग होने के बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई. इसी साल कांग्रेस दिल्ली भी हारी.
- साल 2016 में कांग्रेन ने पुडुचेरी जीती लेकिन असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उसके हिस्से हार आई.
- साल 2017 में कांग्रेस पंजाब जीती जबकि गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.