दरअसल कॉलेज में राहुल और छात्रों के बीच सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था. इसी दौरान एक छात्रा ने सेल्फी साथ में सेल्फी की डिमांड कर दी. छात्रों के बीच खड़ी लड़की ने कहा, 'सर मेरी एक रिक्वेस्ट है आपसे, कि मैं आपके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हूं'. छात्र की इस मांग के बाद हॉल तालियों से गूंज उठा.
राहुल भी वगैर रुके मंच से उतरे और छात्र के पास पहुंच गये.. सेल्फी लेने के बाद राहुल दोबारा मुस्कुराते हुए स्टेज पर चले गए.
राहुल के साथ कई अन्य छात्राओं ने भी कॉलेज में सेल्फी ली. कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉलजे में छात्रों को संबोधित करते हुए बेरोजगारी, नीरव मोदी, नोटबंदी और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति 'दीवानगी' कोई नई बात नहीं है. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उनकी एक सेल्फी काफी चर्चा में रही थी. राहुल गांधी जब भरूच में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक छात्रा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी पर चढ़ गई और सेल्फी ली थी.
सेल्फी लेने के बाद भरूच के एक स्कूल में पढ़ने वाली मनताशा इब्राहिम ने बताया था कि वह राहुल गांधी की बहुत बड़ी फैन है और वह उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए काफी दूर से पीछे-पीछे आ रही थी.
राहुल ने मंदिर में किए दर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉलेज में कार्यक्रम से पहले मैसूर के हिंदू मंदिर में प्रार्थना की. पार्टी के एक नेता ने बताया कि राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत पुराने मैसूर क्षेत्र से करते हुए एक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पहाड़ पर स्थित मंदिर में गए.
पहाड़ के ऊपर स्थित 12वीं सदी में बने देवी चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा और ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार गए. राहुल का फरवरी से लेकर अब तक का राज्य का यह चौथा दौरा है.