Rahul Gandhi Prayagraj Visit Cancelled: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Congress) के विमान को कल (13 फरवरी) देर रात वाराणसी हवाईअड्डे (Varanasi Airport) पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई. पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसा केवल बदले की भावना से किया गया. वहीं, इस आरोप से हवाईअड्डे (Airport) के अधिकारियों ने इनकार कर दिया है.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय (Ajay Rai) ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनाड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने 'अंतिम समय पर' विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी. राय ने कहा कि वो और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया, जिस कारण उन्हें (राहुल गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटना पड़ा. अजय राय ने ये भी कहा, बीजेपी राहुल गांधी से घबरा गई है. इसलिए उनके प्लेन को वाराणसी (Varanasi) में नहीं उतरने दिया गया.
राहुल गांधी के आने की सूचना नहीं थी- हवाई अड्डे के निदेशक
वहीं, वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक आर्यमा सान्याल (Aryama Sanyal) ने पीटीआई-भाषा को बताया, राहुल गांधी के आगमन के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी. निदेशक ने आरोपों को इनकार किया. वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Trafficc Controller) ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक को बताया गया कि हवाईअड्डे पर उतरने की योजना रद्द कर दी गई है.
इस समारोह में राहुल गांधी को होना था शामिल
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे.
यह भी पढ़ें.