Rahul Gandhi In Bharat Jodo Yatra: पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था.  यात्रा के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरकर राहुल गांधी के पास आता है और उन्हें गले लगाने की कोशिश करता है. अब राहुल गांधी ने सुरक्षा में चूक की खबरों पर बयान दिया है.


होशियारपुर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी. उत्साह में ऐसा होता रहता है.


कांग्रेस नेता ने कहा, "कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी. वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है."


घटना का वीडियो आया सामने
मंगलवार (17 जनवरी) को राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के दसूहा से गुजर रही थी, इसी दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया.






 


इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसें दिख रहा है राहुल गांधी सुरक्षा घेरे के बीच चल रहे हैं. इसी दौरान एक शख्स भागता हुआ उनके पास आ जाता है और उन्हें गले लगाने की कोशिश करता है. वीडियो में पहले राहुल गांधी उस शख्स को हटाते हैं, फिर सुरक्षाकर्मी उसे दूर कर देते हैं.


यह भी पढ़ें


'मैं RSS के ऑफिस में नहीं जा सकता, मेरा गला काटना पड़ेगा', बोले राहुल गांधी, सुरक्षा में चूक पर भी दिया जवाब