Rahul-Priyanka On Railway Jobs: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रेलवे में नौकरी के मुद्दे पर बुधवार को एक साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल और प्रियंका ने ट्वीट के ज़रिए रेलवे में नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में और नियुक्तियों में देरी का दावा किया और कहा कि जनता से अन्याय बंद किया जाए.
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले-सा रेलवे ही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जनता से अन्याय बंद करो."
राहुल के ट्वीट करने के कुछ देर बाद प्रियंका ने भी ट्वीट किया.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी जी आप अपने खरबपति मित्रों को तो कभी इतना इंतजार नहीं कराते. कृषि कानून बनने से पहले ही उनकी तैयारियां करा दी थीं. लेकिन, युवाओं से आपकी क्या दुश्मनी है? रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की बात क्यों नहीं सुनी जा रही है?
प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक शेयर किया है, जिसमें रेलवे बचाओ रोज़गार बचाओ के नारे के साथ केंद्र सरकार के सामने कई मांगें रखी गई हैं.
क्या-क्या है मांगे?
IRMS का नोटिफिकेशन तुरंत जारी हो
रेलवे ग्रुप डी की तिथियां तुरंत जारी हो
RRB NTPC के अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तय समय सीमा में जल्द से जल्द की जाए
रेलवे अप्रेंटिस को रोज़गार दिया जाए