Rahul Gandhi Sambhal Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी समेत कई पार्टी नेता यूपी के हिंसा प्रभावित संभल जिला जाने के लिए निकले हैं, जहां पर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के पास नेता के काफिले को रोक दिया गया है.हालांकि,यूपी प्रशासन का कहना है कि आगामी 10 दिसंबर तक संभल में दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक है. इस वजह से कांग्रेस नेता को रोका गया है. राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी पहले से ही कर दी गई है. 


संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. संभल के जिला कलेक्टर ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पत्र भी लिखा. हालांकि, मामले पर कांग्रेस का कहना है कि संभल में मौजूदा समय में धारा 163 लागू है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन को पार्टी की तरफ से पांच लोगों को तो जाने की इजाजत देनी ही चाहिए.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का बयान
इससे पहले मंगलवार (3 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा था, “बुधवार (4 दिसंबर) सुबह 10 बजे प्रतिनिधिमंडल निकलेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रभारी अविनाश पांडे, समेत अन्य सांसद संभल जाएंगे.”


सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी, लेकिन, उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था. गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने सर्वे टीम सहित पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था.इस उपद्रव में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Sambhal Violence News Live: संसद से संभल के लिए निकले राहुल-प्रियंका, गाजीपुर में पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद