नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य लोगों की सराहना की. राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के एक कथन का हवाला देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.


उन्होंने ट्वीट किया, 'जवाहरलाल नेहरू ने कहा था: सर्वविनाश ही, सह-अस्तित्व का एकमात्र विकल्प है। स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं.' प्रियंका गांधी ने कहा, 'जान की कीमत चुकाकर, लम्बे संघर्ष के बाद भारत को आज़ादी मिली। करोड़ों हिंदुस्तानी एक होकर सत्य के लिए लड़े और जीते. जान की बाजी लगाकर हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मोर्चे पर डटे जवानों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, किसानों और मजदूरों को नमन.'


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हज़ारों लोगों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अपनी जान गंवाई. अब हमारी बारी है कि हम लोकतंत्र के मूल्यों को कायम रखते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को न्यायोचित ठहराने का प्रयास करें. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'


ये भी पढ़ेंः
कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ उत्साह, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना स्वतंत्रता दिवस समारोह


टिकटॉक की राह पर है फेसबुक, भारत में चल रही 'शॉर्ट वीडियो' फीचर की टेस्टिंग