Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या की बढ़ाकर 308 तक पहुंच गई है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है. हम उनकी मदद करने के लिए यहां आए हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों के लिए कांग्रेस 100 घर बनाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं कल से ही यहां हूं, कल हम घटनास्थल पर गए थे, हम शिविरों में गए थे, हमने यहां की स्थिति का आकलन किया. आज हमारी प्रशासन, पंचायत के साथ बैठक हुई, उन्होंने हमें संभावित हताहतों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और उनकी रणनीति के बारे में जानकारी दी.
लैंडस्लाइड पीड़ितों को 100 से ज्यादा घर बनाकर देगी कांग्रेस
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम यहां हर संभव मदद करने के लिए हैं. ऐसे में कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाने का वादा करती है. यह एक भयानक त्रासदी है, केरल ने एक इलाके में इस तरह की त्रासदी नहीं देखी है. मैं इस मुद्दे को दिल्ली में और यहां के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के समक्ष भी उठाऊंगा कि इसका अलग तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए, यह एक अलग स्तर की त्रासदी है.
लगभग 300 लोग अब भी लापता- एम.आर. अजित कुमार
इस बीच केरल के कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी एम.आर. अजित कुमार ने शुक्रवार सुबह (2 अगस्त) को जानकारी देते हुए बताया था कि वायनाड में आए भूस्खलन हादसे में लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, वायनाड में 9,328 लोग 91 राहत शिविरों में रह रहे हैं. हालांकि, राजस्व विभाग ब्यौरा इक्ठ्ठा करने में जुटा हुआ है. ऐसे में अगले एक-दो दिन में तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh News: राहुल गांधी को गिरिराज सिंह का चैलेंज, ED रेड के दावे पर बोले- बताएं कौन फोन कर रहा आपको