Lok Sabha Election: 'हर गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख रुपये सालाना', अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में राहुल का वादा
Loksabha Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं, जिसमें बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है.
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है, बीजेपी संविधान को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन इसे बचाने की कोशिश कर रही है. साथ ही राहुल ने कहा कि चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं, जिसमें बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है. इस पर न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है. राहुल ने कहा कि हम प्रत्येक गरीब परिवारों की एक लिस्ट बनाएंगे, जिसमें हम गरीब परिवार की एक महिला को चुनेंगे जिसमें उसके खाते में महीनें के 8 हजार 500 रुपए और साल के 1 लाख रुपये सरकार हर महीने में डालने जा रही है. जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है. इसमें पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार. जिसमें हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. इसके साथ ही जो भी अप्रेंटिशिप करना चाहेगा उसको प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर साथ ही सरकार में अप्रेंटिशिप का अधिकार मिलेगा. उन युवाओं की ट्रेनिंग होगी. जिसमें हम साल का 8 हजार 500 रुपए उसके एकाउंट में डालेंगे, इससे ट्रेंड मैन पावर तैयार होगा. सभी की ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में हर साल 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं. हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे.
किसानों का कर्ज करेंगे माफ- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि किसान सही MSP और कर्ज माफी की मांग कर रहा है, इसलिए हम सरकार बनने पर किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे. इसी कड़ी में हम किसानों के कर्ज भी माफ करेंगे.
प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है, जिसमें एक तरफ RSS-BJP संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन उसको बचाने में लगा है. इस लोकसभा चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं- बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी. लेकिन BJP 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है. इन मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉण्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था. अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी BJP को चंदा देती है. इलेक्टोरल बॉण्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भष्ट्राचार है. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं.