नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कुछ लोगों की कथित तौर पर भूख से मौत होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि जब देश के गोदाम अनाज से भरे पड़े हैं तो फिर सरकार ऐसा कैसे होने दे सकती है.


राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘भारत मोदी द्वारा निर्मित त्रासदियों की मार लगातार झेल रहा है. लोगों, खासकर बच्चों की भूख से मौत दिल दहलाने वाली है.’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘जब देश के गोदामों में अनाज का अतिरिक्त भंडार पड़ा है तो फिर केंद्र सरकार ऐसा कैसे होने दे सकती है?’’





राहुल गांधी ने पिछले दिनों वैश्विक भूख सूचकांक में भारत के 94वें स्थान पर होने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. बता दें कि भारत वैश्विक भूख सूचकांक 2020 में 107 देशों की सूची में 94वें स्थान पर है. वहीं इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान भी काफी गंभीर श्रेणी में हैं. इस लिस्ट में बांग्लादेश को 75वां और पाकिस्तान को 88वां स्थान मिला है.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए


World Corona Update: 24 घंटे में करीब 4 लाख कोरोना केस बढ़े, 6 हजार से ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट