Rahul Gandhi Chai Par Charcha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली के इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें पुरानी दिल्ली और बंगाली मार्केट में देखा गया. इसी क्रम में वो गुरुवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे और यहां पर छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ चर्चा भी की.
मुखर्जी नगर उत्तरी दिल्ली का एक इलाका है. इसका नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया था. इस इलाके में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र रहते हैं. इसे कोचिंग हब के नाम से भी जाना जाता है. इन्ही छात्रों से चर्चा करने के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे. राहुल गांधी के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए.
दिल्ली दर्शन पर राहुल गांधी
इससे पहले मंगलवार (18 अप्रैल) की रात को भी राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर अचानक से निकल पड़े थे. इस दौरान उन्होंने बंगाली मार्केट में पानी पूरी का स्वाद लेने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना. वहीं रमजान के पाक महीने में पुरानी दिल्ली में वो शाम के वक्त पहुंचे और वहां पर तरबूज के शरबत का आनंद भी लिया. इससे पहले भी राहुल गांधी को दिल्ली के अलग-अलग रेस्त्रां में देखा जा चुका है. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं.
मोदी सरनेम मामले से नहीं मिला छुटकारा
राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में झटका लगा है. सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार (20 अप्रैल) को खारिज कर दी. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि जजमेंट को जल्द ही चुनौती दी जाएगी.
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भरोसा है कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट सूरत के सत्र कोर्ट की गई गलती को सही करेगा. उन्होंने कहा कि जजमेंट के दूसरे पार्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानहानि हुई, लेकिन वो तो इसमें पक्ष ही नहीं है. पीएम मोदी ने कभी इसको लेकर शिकायत भी नहीं की.
ये भी पढ़ें: Defamation Case: 'राहुल गांधी को सांसद होने के नाते...', याचिका खारिज करते हुए सूरत कोर्ट के जज ने क्या कुछ कहा?