राहुल गांधी ने पलायन कर रहे मजदूरों के बीच पहुंच कर दर्द साझा किया
जानकारी के मुताबिक जिन मजदूरों से राहुल ने मुलाकात की वो हरियाणा के अंबाला से 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार शाम पैदल पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया. दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में राहुल गांधी ने तकरीबन एक घन्टे तक पलायन कर रहे लोगों से मुलाकात की. राहुल के दफ्तर के मुताबिक पलायन कर रहे लोगों के साथ राहुल की ये मुलाकात अचानक हुई जिस दौरान उन्होंने महिलाओं, बच्चों समेत करीब 20 लोगों से मुलाकात की.
जानकारी के मुताबिक जिन मजदूरों से राहुल ने मुलाकात की वो हरियाणा के अंबाला से 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे. तस्वीरों में राहुल गांधी सड़क के फुटपाथ पर बैठ कर लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने मास्क लगाया हुआ था.
राहुल गांधी के निर्देश पर दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कानून के मुताबिक इन लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद की. राहुल गांधी से अचानक हुई मुलाकात और फिर मिली मदद से मजदूरों का यह समूह हैरान और संतुष्ट नजर आया. इससे पहले दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि सरकार मजदूरों और किसानों को मदद के तौर सीधे नगद पैसा दे. राहुल ने ये भी कहा कि प्रवासियों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है. वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के मजदूरों से हुई मुलाकात को तस्वीर खिंचवाने की कवायद भर करार दिया है.