Rahul Gandhi Reacted on T-shirt: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार (31 दिसंबर) को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर अपने विरोधियों पर तंज कसा. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ठंड में टी-शर्ट पहनने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी टी-शर्ट (Rahul Gandhi on T-shirt) से कुछ लोगों को इतनी दिक्कत क्यों होती है.


उन्होंने साफ तौर से कहा कि उन्हें ठंड नहीं लगती है. वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि उन्हें ठंड से डर नहीं लगता और ठंड का अहसास होने पर वे स्वेटर पहन लेंगे.


टी-शर्ट को लेकर राहुल का जवाब


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से मीडिया के लोगों ने पूछा कि दिल्ली की भीषण सर्दी में टी-शर्ट पहने सड़कों पर घूमते देखे जाने वाले राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? टी-शर्ट पहनने के सवाल पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ''क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहनूं? आपने स्वेटर पहन रखा है, इसका ये मतलब नहीं की ठंड है, इसका मतलब है कि आप सर्दी से डरते हैं. मैं सर्दी से नहीं डरता हूं. मेरे टी-शर्ट पहनने की असली वजह यही है. जब सर्दी लगेगी तो स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा.''






'मेरी टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों'


प्रेस कांफ्रेंस हॉल में हंसी के ठहाकों के बीच राहुल गांधी ने ये भी कहा, ''मेरी टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों होती है?'' भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी टी-शर्ट में दिखते हैं. दिल्ली की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी वो टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने दिल्ली में यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और दिसंबर की सर्द सुबह में सफेद टी-शर्ट पहने देखा गया था, जबकि उनके सुरक्षा कर्मचारी सूट पहने और कांग्रेस के दूसरे नेता भी जैकेट और मफलर पहने नजर आए थे.


बीजेपी और आरएसएस पर तंज


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मेरे लिए गुरु की तरह हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जितना आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें अपनी स्थिति को सुधारने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और आक्रामक होकर हमला करें ताकि कांग्रेस को ज्यादा फायदा मिले.


ये भी पढ़ें:


'चीन के मुद्दे पर सरकार फेल, पाकिस्तान-चीन हुए एक, विपक्ष हमारे साथ...' राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें