Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो, दिया ये स्पेशल मैसेज
Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीडियो क्लीप शेयर कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के नेताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि विपक्ष के नेता का क्या मतलब होता है.
![Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो, दिया ये स्पेशल मैसेज Rahul gandhi reaction after become leader of opposition say thanks to INDIA Alliance congress workers Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो, दिया ये स्पेशल मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/131d81d590234a2e5ad047326d57aeed1719412809165708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Reaction: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "देश की जनता को, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को, इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं."
क्लिप जारी कर क्या बोले राहुल गांधी?
वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा, "मुझे किसी ने पूछा कि मेरे लिए विपक्ष का नेता होने का क्या मतलब है. मैंने कहा कि यह आपकी आवाज बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा.
देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2024
विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है - यह आपकी आवाज़ बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों,… pic.twitter.com/X6n9gIpr8B
राहुल गांधी ने ओम बिरला को दी बधाई
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सदन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार (25 जून) को लोकसभा के तत्कालीन कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब को पत्र भेज कर कांग्रेस के इस फैसले के बारे में उन्हें अवगत कराया था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे.
ये भी पढ़ें : Sam Pitroda: राहुल गांधी के नेता विपक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस ने सैम पित्रोदा को लेकर किया बड़ा फैसला, दी ये जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)