नई दिल्ली: आज कर्नाटक में बीजेपी सरकार के गिरते ही कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके बाद राहुल गांधी सामने आए और जमकर पीएम मोदी, अमित शाह को निशाने पर लिया. आज राहुल ने सबसे बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और खुद भ्रष्टाचारी हैं. राहुल गांधी ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने खुलेआम कर्नाटक में विधायकों को खरीदने की कोशिश की. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं लेकिन वो खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और खुद भ्रष्टाचारी हैं.''


बता दें कि आज कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वो तुरंत विधानसभा से राजभवन राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने चले गए. इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा, ''आज सभी ने देखा कि विधानसभा में बीजेपी के विधायक राष्ट्रगान से पहले उठकर चले गए. यह इस बात का प्रमाण है कि वो किसी संस्था की इज्जत नहीं करते. इसी सोच के खिलाफ हम लड़ रहे हैं.''


कर्नाटक में गिरी #BJP सरकार, Twitterati ने कहा- महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल, गुस्सा कहीं तो उतरना 


उन्होंने कहा, ''बेहतर होगा कि राज्यपाल वजुभाई वाला इस्तीफा दे, लेकिन मुद्दा उनके इस्तीफे से बड़ा है. आज बीजेपी और आरएसएस हर संस्था पर आक्रमण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी, 'हत्या के आरोपी' अमित शाह और आरएसएस को किसी संस्था की परवाह नहीं है. हम देश की संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी और आरएसएस के हमले से बचाने और बीजेपी को पराजित करने के लिए विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करेंगे.''



बता दें कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कर्नाटक पहला राज्य है जहां कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. राहुल गांधी आज जब सामने आए तो तीखे हमले किए. उन्होंने ये भी कहा, ''बीजेपी ने गोवा, मणिपुर , कर्नाटक हर जगह जनादेश का अपमान किया. कर्नाटक की जनता, नेताओं और देवगौड़ा को बधाई देता हूँ. उम्मीद है कि बीजेपी और आरएसएस को सबक मिलेगा कि वे लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान नहीं करेंगे."


यहां पढ़ें: 55 घंटे का पूरा सियासी ड्रामा जिसके अंत में फेल हुए येदुरप्पा


इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'ऑपरेशन कमल' विफल रहा. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कमल विफल रहा. येदियुरप्पा दो दिन के मुख्यमंत्री रहे जैसे कि देश ने पूर्वानुमान लगाया था. उन्होंने सात दिनों के मुख्यमंत्री का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र जीता, संविधान जीता.'


कर्नाटक: बहुमत में फेल होने के बावजूद बीजेपी के लिए है खुशी का दिन


बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं इनमें से 222 पर ही चुनाव हुए थे. इस चुनावों में बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली थीं. रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने हाथ मिला दिया था. लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था. इसके बाद येदुरप्पा मुख्यमंत्री बने और राज्यपाल ने उन्हें 15 दिनों में  बहुमत साबित करने का समय दिया. लेकिन इसी बीच कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट ने कल ही इस पर फैसला सुनाते हुए बीजेपी से कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. लेकिन आज फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदुरप्ता ने इस्तीफा दे दिया.