Rahul Gandhi Remarks: ‘राहुल गांधी देंगे जवाब’, स्मृति ईरानी के पीएम से नफरत, देश से नफरत के आरोप पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Congress Reply To BJP: राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे के दौरान जो बयानबाजी हुई उसने देश की सियासत में हलचल मचा रखी है. फिलहाल राहुल भारत लौट आए हैं और जुबानी जंग जरी है.
Mallikarjun Kharge On Smriti Irani: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान जो बयान दिए गए उससे देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. एक तरफ बीजेपी राहुल पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस भी जमकर मुकाबला कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उस आरोप का जवाब देंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पीएम मोदी से नफरत देश से नफरत में बदल गई.
फिलहाल राहुल गांधी ब्रिटेन की यात्रा खत्म करके बुधवार (15 मार्च) को भारत पहुंच चुके हैं. उनकी टिप्पणियों पर हुए विवाद के बीच वो पहले ही सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने देश के गौरव को कभी कम नहीं आंका है. वहीं, कांग्रेस भी इस बात को कह रही है कि पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना करना देश की आलोचना करना नहीं है.
क्या कहा स्मृति ईरानी ने?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी ने उन पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर हमला करते-करते राहुल गांधी अब भारत पर भी हमला करने लगे हैं. बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो राहुल गांधी की नफरत थी, वो अब देश के खिलाफ होने लगी है. उन्होंने एक ऐसे देश का दौरा करके विदेशी ताकतों को उकसाया है, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है. इसके साथ ही बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी की मांग की.
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
राहुल गांधी से माफी की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भड़क गए और कहा, “मैं राहुल गांधी से माफी की मांग करने वाले लोगों से एक सवाल करना चाहता हूं कि पीएम मोदी 5 से 6 देशों में गए. हमारे देश के लोगों को अपमानित किया. उन्होंने कहा कि भारत में जन्म लेना पाप है. बोलने के अधिकार को कमजोर किया जा रहा है. सच बोलने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है. क्या ये लोकतंत्र को खत्म करना नहीं है.”
ये भी पढ़ें: देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों कर रही है सरकार? बीजेपी के हमले पर राहुल गांधी का पलटवार